सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने के लिए शांति समिति की हुई बैठक

सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने के लिए शांति समिति की हुई बैठक

21 Jan 2026 |  24

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,डुमरी।सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को डुमरी थाना और निमियाघाट थाना में अलग-अलग शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं।



डुमरी थाना में बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने की। बैठक में बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष डेगलाल महतो, झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,आजसू नेता छक्कन महतो,मुखिया सुबोध यादव, मुखिया प्रतिनिधि निर्मल जायसवाल,तिलकचंद महतो, झाएकिमयू केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,युवा कांग्रेस नेता गुड्डु मलिक,रोहित कुमार,कृष्ण महतो,लालमोहन महतो, बीरबल पंडित,जब्बार अंसारी,राजू कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।



निमियाघाट थाना में बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने की और संचालन थाना प्रभारी सुमन कुमार ने किया।बैठक में आजसू नेत्री यशोदा देवी, आजसू नेता छक्कन महतो,बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, भाजपा नेता दिनेश महतो,मुखिया सीताराम तुरी,परमेश्वर तुरी, झाएकिमयू केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो,जमाल अंसारी, पप्पू कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।दोनों बैठकों में सरस्वती पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए,जिसमें डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा,पंडाल में अग्निशमन यंत्र की अनिवार्य व्यवस्था रहेगी,फूहड़ और सौहार्द बिगाड़ने वाले गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध,संध्या तक प्रतिमा विसर्जन अनिवार्य किया गया।नशापान और रोड पर चंदा वसूली पूरी तरह निषिद्ध और प्रतिमा विसर्जन पुराने निर्धारित रूट से ही होगा।



एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर जारी सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार से सौहार्द बिगाड़ने,अफवाह फैलाने या उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने सभी संगठनों,पूजा समितियों एवं स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इन नियमों का पालन करते हुए पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करें।


ट्रेंडिंग