पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभागार में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जिला गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक उपविकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई।यह बैठक राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशानुसार आयोजित की गई। बैठक में जिला गंगा समिति के सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजित बैठक के दौरान विगत माह में जिला गंगा समिति द्वारा निरंजना नदी (फल्गु नदी) के जीर्णोद्धार क्षेत्र सहित जिले के विभिन्न भागों में स्वच्छता को लेकर संचालित किए गए कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।सदस्यों द्वारा नदी स्वच्छता,जन-जागरूकता एवं संरक्षण से संबंधित गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। इसके साथ ही निरंजना नदी के उद्गम स्थल के जीर्णोद्धार क्षेत्र के लिए तैयार किए गए प्रस्तावित प्राक्कलन की भी समीक्षा की गई। ताकि नदी संरक्षण एवं क्षेत्रीय विकास को मजबूती मिल सके।
बैठक को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया कि प्रस्तावित प्राक्कलन की राज्य स्तर पर वर्तमान स्थिति की जानकारी शीघ्र प्राप्त की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता के अनुसार नए प्रस्तावों को तैयार कर सक्षम स्तर पर प्रस्तुत किया जाए, ताकि नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों को प्रभावी रूप से धरातल पर उतारा जा सके।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी,जिला गंगा समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।