उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त ने जिला पुस्तकालय निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण
17 Jan 2026 | 19
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिला मुख्यालय महाविद्यालय के परिसर में कार्यकारी एजेंसी भवन निर्माण निगम द्वारा निर्माणाधीन जिला पुस्तकालय भवन का शुक्रवार को जिला उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ जिले के उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पुस्तकालय निर्माण के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यकारी एजेंसी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला पुस्तकालय का निर्माण कार्य एक महत्वपूर्ण और जनहित से जुड़ी योजना है,जिससे जिले के विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं आम नागरिकों को उच्च स्तरीय पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने कार्यकारी एजेंसी को सख्त निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और जल्द से जल्द पूर्ण कर विभाग को हस्तांतरित किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, ताकि कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का पालन सुनिश्चित हो सके।