पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,मदिनीनगर,पलामू।संत मरियम आवासीय विद्यालय पलामू के चेयरमैन अविनाश देव ने गांडेय विधायक महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष कल्पना सोरेन से मुलाकात की।रांची में आवासीय कार्यालय में हुई इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान अविनाश देव ने कल्पना सोरेन को नए साल की शुभकामनाएं दीं और मेदिनीनगर स्थित अपने विद्यालय में आने के लिए आमंत्रित किया।
झारखंडी संस्कृति से किया स्वागत
मुलाकात के दौरान अविनाश देव ने कल्पना सोरेन को अंगवस्त्र और झारखंडी संस्कृति को दर्शाने वाली तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पलामू में शिक्षा के स्तर और विद्यालय की गतिविधियों पर लंबी चर्चा हुई। अविनाश देव ने विद्यालय की विवरणिका (प्रोस्पेक्टस) भी सौंपी, जिसे देखकर कल्पना सोरेन काफी प्रभावित हुईं।
शिक्षा के प्रति लगाव और बच्चों को गोद लेने की पहल को सराहा
अविनाश देव ने जब विद्यालय के हॉस्टल और वहां गोद लिए गए बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के बारे में बताया, तो कल्पना सोरेन ने काफी उत्सुकता दिखाई। कल्पना सोरेन ने कहा,मुझे शिक्षा से हमेशा लगाव रहा है। आज जिम्मेदारी थोड़ी बढी है परन्तु ज्ञान, विज्ञान और इसके प्रति लगाव कम नहीं हुआ। कल्पना सोरेन ने अगले सत्र तक विद्यालय में आने की स्वीकृति प्रदान क़ी।