गोला में हाथी की रहस्यमय मौत,वन विभाग सतर्क

गोला में हाथी की रहस्यमय मौत,वन विभाग सतर्क

14 Jan 2026 |  25

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गोला,रामगढ़। जिला के गोला वन क्षेत्र अंतर्गत चोपादारू गांव में सोमवार की देर रात एक जंगली हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीl पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई है। हाथी की मौत के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।



वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मृत हाथी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाया गया है और हर संभावित पहलू की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृत हाथी के साथ एक अन्य हाथी भी मौजूद था।



बताया गया कि दोनों हाथी रात के समय एक किसान के खेत में घुस गए थे,जहां उन्होंने आलू की फसल को नुकसान पहुंचाया। इसी दौरान एक हाथी की मौत हो गई,जबकि दूसरा हाथी जंगल की ओर निकल गया। आशंका जताई जा रही है कि साथी हाथी की मौत के बाद दूसरा हाथी आक्रामक हो सकता है।



स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने हाथी भगाओ दल को अलर्ट कर दिया है। आसपास के गांवों में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


ट्रेंडिंग