चौपारण में मकर संक्रांति पर उमाशंकर अकेला के आवास पर दही चुड़ा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन
सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश,प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियों ने बढ़ाई आयोजन की गरिमा
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चौपारण,हजारीबाग।बरही विधानसभा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला के आवास पर मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज में मनाया गया।इस सामूहिक भोज में हजारों की संख्या में ग्रामीण,जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए,जिन्होंने मिलकर पर्व की खुशियों को साझा किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा अतिथियों का स्वागत और सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने से हुई।आयोजन स्थल पर उत्साह और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।ग्रामीणों ने पारंपरिक व्यंजन चूड़ा,गुड़ और तिलकुट का स्वाद लेकर त्योहार का आनंद उठाया।इस भव्य आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।राजनीतिक क्षेत्र से भी कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष जेपी भाई पटेल की मौजूदगी ने आयोजन की गरिमा और बढ़ा दी। वहीं बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल,इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार,अंचलाधिकारी संजय यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया,मकर संक्रांति जैसे पारंपरिक पर्व केवल उत्सव नहीं हैं,ये समाज में भाईचारा और सामूहिकता का संदेश देते हैं।ऐसे आयोजनों से प्रशासन और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है और हम सभी को मिलकर सामाजिक एकता को बढ़ावा देना चाहिए।
पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें अत्यंत संतुष्टि मिलती है और कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मिलने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति केवल त्योहार नहीं, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का प्रतीक है।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्सव जैसा माहौल बना रहा और लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते नजर आए।