नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कार से भारी मात्रा में अफीम बरामद

नशा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कार से भारी मात्रा में अफीम बरामद

13 Jan 2026 |  22

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार।पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में अफीम बरामद की है।इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप एक कार के से लातेहार से होकर गुजरने वाली है।सूचना मिलते ही पुलिस ने मनिका थाना गेट के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।इसी दौरान लातेहार की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोकने का इशारा किया गया,लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर कार की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा किया।कुछ दूर जाने के बाद चालक मनिका थाना क्षेत्र के डोंकी जंगल के पास कार छोड़कर जंगल का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से अलग-अलग बोरियों में भरी 119 किलो अफीम बरामद की गयी।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार और बरामद अफीम को जब्त कर लिया।इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 



पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह खेप कहां से लाई जा रही थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी जांच की जा रही है।फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।



पुलिस का मानना है कि इस मामले में अंतरजिला या अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अवैध धंधों में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस बड़ी बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्रवाई की आम लोगों ने सराहना की है।


ट्रेंडिंग