चतरा जिले के प्रसिद्ध बलबल मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू,झूला,सर्कस,मौत का कुआं सहित अन्य मनोरंजन के पहुंच चुके हैं समान,सजने लगी है मेले में दुकान
चतरा जिले के प्रसिद्ध बलबल मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू,झूला,सर्कस,मौत का कुआं सहित अन्य मनोरंजन के पहुंच चुके हैं समान,सजने लगी है मेले में दुकान
13 Jan 2026 | 23
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले प्रसिद्ध बलबल मेले की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।मेले का उद्घाटन 14 जनवरी को किया जाएगा।मकर संक्रांति के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।दूर-दराज से आए श्रद्धालु गर्म जलकुंड में स्नान करते हैं और बलबल स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेले का आनंद लेते हैं।
मेले में झारखंड के अलावा बिहार,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से पशु व्यापारी पहुंचे हैं।गाय,बैल,भैंस, बकरी समेत विभिन्न पशुओं की खरीद और बिक्री हो रही है। वहीं बच्चों और युवाओं के मनोरंजन के लिए झूला,सर्कस, मौत का कुआं सहित अन्य आकर्षक मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं। इसके अलावा मेले में लोगों के दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुओं की भी दुकानें लग गई हैं। जिले के प्रसिद्ध मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है,जिससे मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। इधर मेल प्रबंधन समिति भी मेले की शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर काफी चौकस है।