डीजीपी ने चतरा पुलिस की कार्य प्रणाली की सराहना की,अभियान जारी रखने का दिया निर्देश

डीजीपी ने चतरा पुलिस की कार्य प्रणाली की सराहना की,अभियान जारी रखने का दिया निर्देश

10 Jan 2026 |  30

 



 पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध चल रहे अभियान की समीक्षा करते हुए चतरा पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।डीजीपी ने बताया कि तीन महीने के भीतर राज्य में नष्ट की गई 600 एकड़ अफीम की खेती में सर्वाधिक 407 एकड़ चतरा जिले में नष्ट की गई,जो जिले की सक्रिय और प्रभावी पुलिसिंग को दर्शाता है।



डीजीपी तदाशा मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक चतरा को निर्देश दिया कि अफीम तस्करी और खेती से जुड़े संगठित अपराधियों की अवैध संपत्ति की पहचान कर विधि सम्मत जब्ती की जाए।डीजीपी ने कहा कि राजस्व,कृषि,वन विभाग, विशेष शाखा एवं एनसीबी के साथ समन्वय कर ड्रोन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निगरानी और तेज की जाए।



बैठक में यह भी बताया गया कि अफीम के विरुद्ध अभियान से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है।डीजीपी तदाशा मिश्रा ने चतरा पुलिस को इसी दृढ़ता के साथ अभियान जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज के लक्ष्य में चतरा जिला एक उदाहरण बनकर उभरा है।



बता दें कि इस कारवाई से जिले के अफीम तस्करों में हड़कंप मचा गया है,जिले के कई तस्करों ने दूसरे राज्यों की ओर कदम बढ़ाया है।


ट्रेंडिंग