भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल और सीएम हुए शामिल

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल और सीएम हुए शामिल

16 Nov 2025 |  23

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्यपाल और सीएम हुए शामिल



8 हज़ार 7 सौ 99 करोड़ रुपए की 1087 योजनाओं का किया उद्घाटन- शिलान्यास



राज्य तभी विकसित होगा जब गांवों का विकास होगा: सीएम हेमंत सोरेन 



पूर्वांचल सूर्य संवादाता,रांची।धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं  वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में शनिवार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजपाल संतोष कुमार गंगवार उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 



सीएम हेमंत सोरेन अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए काफी मायने रखता है।यह हम सभी के लिए गौरव का दिन है। सीएम सोरेन ने कहा कि एक तरफ हम धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहे हैं तो दूसरी तरफ झारखंड राज्य के गठन का रजत पर्व उत्सव। इस मौके पर सभी अमर वीर,वीरांगनाओं और उन पूर्वजों को नमन करता हूं,जिन्होंने इस राज्य के लिए शहादत दी। अपने इन वीर शहीदों और पूर्वजों के सपनों का झारखंड बनने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध  हैं।



सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य ने धरती बाबा भगवान बिरसा मुंडा,सिदो कान्हू,नीलाम्बर-पीताम्बर एवं टाना भगत जैसे कई वीर सपूतों को जन्म दिया है।उन्होंने इस देश और राज्य के लिए अपनी शहादत दी। सीएम सोरेन ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल,जंगल और जमीन की रक्षा,अन्याय और शोषण के खिलाफ विद्रोह और अपनी विरासत तथा अलग राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया।अपने इन वीर शहीदों और पूर्वजों की वजह से हमें अलग पहचान मिली,उनकी शहादत और त्याग का नतीजा है कि आज हर झारखंडी, मूलवासी-आदिवासी सिर उठाकर खड़ा है और गर्व के साथ कह सकता है हम झारखंडी हैं।



सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि विकसित देश तभी बन सकता है जब राज्य विकसित होगा और राज्य तभी विकसित होगा जब हमारा गांव विकसित होगा।हमारी सरकार इसी बात को ध्यान में रखकर गांव को मजबूत बनाने की दिशा में पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। गांव की समृद्धि से ही राज्य और देश की खुशहाली और उन्नति का रास्ता खुलता है।



सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां के खनिज संसाधनों से देश भर के कल कारखाने चल रहे हैं,व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। इस राज्य ने देश को खनिज संसाधनों के साथ श्रम बाल भी दिया है,जिसकी बदौलत देश विकसित होने की राह पर आगे बढ़ रहा है।



सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कह सकता हूं कि झारखंड देश के अग्रणी राज्यों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।हमारी सरकार की शुरू की गई इस योजना को कई अन्य राज्यों द्वारा भी अमल में लाया गया है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़े, इसके लिए सरकार हर मोर्चे पर उन्हें सहयोग कर रही है।



सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल और पर्यटन समेत सभी क्षेत्रों में कई नए आयाम जोड़ने का काम हमारी सरकार कर रही है। सीएम ने सोरेन ने कहा कि राज्य को सजाने,संवारने और सर्वांगीण विकास के लिए हर किसी को अपनी दायित्व का निर्वहन करना होगा। सभी के सहयोग से  अपने झारखंड को एक मजबूत राज्य बना सकते हैं।



राजपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समारोह स्थल परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अनावरण किया।यहां इमर्सिव जोन में झारखंड राज्य के 25 वर्षों का सफर,भगवान बिरसा मुंडा समेत सभी अमर वीर शहीदों और दिशोम गुरु स्मृति शेष शिबू सोरेन की गाथा का अवलोकन किया। वहीं झारखंड की 25 वर्षों की गाथा और उपलब्धियां पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया।



सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर 8 हज़ार 7 सौ 99 करोड़ रुपए की 1087 योजनाओं का की सौगात दी।इसमें 4 हज़ार 3 सौ 24 करोड़ रुपए की 878 योजनाओं का उद्घाटन और 4  हज़ार 4 सौ 75 करोड़ रुपए की 209 योजनाओं की नींव रखी। 



इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग की 64, ग्रामीण कार्य विभाग की 297, भवन निर्माण विभाग की 8, ऊर्जा विभाग की 5, गृह,कारा और आपदा प्रबंधन विभाग की 146, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की 10, जल संसाधन विभाग की 213, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की 18, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की 9, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की 11, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की 7, कृषि,  पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की 76, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की 9, नगर विकास एवं आवास विभाग की 1, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग की 3 तथा खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की 1 योजना का उद्घाटन संपन्न हुआ।



पथ निर्माण  विभाग की 50,भवन निर्माण विभाग की 4, ऊर्जा विभाग की 3, गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की 47, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की 17, जल संसाधन विभाग की 24, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की 3, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की 5 , कृषि,  पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की 3 , स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की 21, नगर विकास एवं आवास विभाग की 24, पर्यटन, कला संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग की 6, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग    की 1, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग  की 1 योजना का शिलान्यास  हुआ।



 इन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ।रांची स्मार्ट सिटी क्षेत्र में रीक्रिएशन पार्क, इको पार्क तथा सामुदायिक पार्कका विकास,रांची के खादगढ़ा में बिरसा मुंडा बस टर्मिनल का नवीनीकरण एवं उन्नयन,कोडरमा जिले में 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक का निर्माण कार्य,गुमला जिले में जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र का निर्माण कार्य,शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग में 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लॉक निर्माण कार्य,नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स सिमडेगा में सिंथेटिक फुटबॉल मैदान का निर्माण कार्य,हजारीबाग जिले में नए फार्मेसी संस्थान का निर्माण कार्य,इको टूरिज्म योजना के तहत तिलक मांझी नेचर पार्क तथा फॉसिल पार्क का निर्माण कार्य।

 लोहरदगा,सिमडेगा,मधुपुर और गिरिडीह में बर काउंसिल भवन के निर्माण कार्य।रांची के टाटीसिल्वे में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप का निर्माण  कार्य।



इन महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन हुआ।कोर कैपिटल एरिया,रांची में विधानसभा सदस्यों के लिए निर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन,देवघर और लोहरदगा में नए समाहरणालय भवन का निर्माण, 400 केवी  संचरण लाइन तथा 220/132/33  केवी ग्रेट सब स्टेशन, पतरातू का निर्माण,गोड्डा में नए इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण,बोकारो में नए प्रोफेशनल कॉलेज का निर्माण,कोडरमा के डोमचांच में 50 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य,धनबाद,पश्चिमी सिंहभूम के बड़ाजामदा, गोड्डा के बोआरीजोर, पाकुड़ के पाकुड़िया और सिमडेगा के ठेठईटांगर में प्रिफेब फील्ड अस्पताल, दुमका में धनवंतरी आयुष अस्पताल और गोड्डा में 50 बीएड वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का निर्माण, सिमडेगा में नए अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम का निर्माण और चतरा के इटखोरी एक मंदिर का संरक्षण एवं विकास कार्य।



रजत पर्व उत्सव समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड कांग्रेस प्रभारी के. राजू, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री संजय प्रसाद यादव, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक  कल्पना सोरेन, विधायक अमित कुमार महतो, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी एवं प्रधान सचिव वंदना दादेल समेत कई वरीय पदाधिकारीगण तथा हजारों की संख्या लोग मौजूद थे।


ट्रेंडिंग