पीएम मोदी का 6 को भागलपुर आगमन
लोगों में अभूतपूर्व उत्साह:संजय सेठ
पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,रांची/भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में छह नवंबर को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।पीएम के आगमन को लेकर सोमवार को भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा के पदाधिकारी,प्रवासी कार्यकर्ताओं, शक्ति केंद्र के संयोजकों के साथ बैठक किया। इस जनसभा की सफलता में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सबके सुझाव लिया और विस्तृत चर्चा की 
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया प्रधानमंत्री की रैली जो भागलपुर में आयोजित है, सभी रिकॉर्ड को तोड़ेगी। इसके आयोजन को लेकर भागलपुर के आम लोगों में बड़ा उत्साह है।भागलपुर के महिलाओं द्वारा जगह-जगह मोदी जी के स्वागत के लिए रंगोली बनाई जा रही है।गंगा जी में शंखनाद किया जाएगा और युवाओं द्वारा मोदी जी के आगमन के पूर्व संध्या पर दीप उत्सव और आतिशबाजी की जाएगी। 
संजय सेठ ने कहा कि बिहार में इस बार एनडीए 2  तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और एनडीए भागलपुर की सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी।कार्यकर्ताओं और आम लोगों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है,यह अद्भुत है। इस बार के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर लोग मोहर लगाएंगे। 
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री की आयोजित रैली एयरपोर्ट मैदान का निरीक्षण किया और तिलका मांझी मंडल के भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर झारखंड के पूर्व विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शाह,प्रमुख रूप से मौजूद रहे।