महिला विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा बनकर जौनपुर का राधा ने बढ़ाया मान,जश्न का माहौल
महिला विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा बनकर जौनपुर का राधा ने बढ़ाया मान,जश्न का माहौल
03 Nov 2025 | 27
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं के अजोसी गांव की राधा यादव 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा बनकर जिले का मान बढ़ाया है।राधा की सफलता पर उनके जिले और गांव में जगह-जगह जश्न का माहौल है।हर किसी को राधा पर गर्व हो रहा है।
राधा यादव ने फाइनल मैच में 5 ओवर गेंदबाजी कर 45 रन दिए।अंतिम में बल्लेबाजी करते हुए 3 रन बनाकर नॉट आउट रहीं।राधा ने टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेला,जिसमें उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।
राधा यादव ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। राधा जन्म भले ही जौनपुर में हुआ था,लेकिन वह मुंबई में पली-बढ़ीं।राधा के पिता ओमप्रकाश यादव मूल रूप से जौनपुर के हैं और मुंबई में डेयरी का काम करते हैं। राधा ने क्रिकेट में शुरुआत 6 साल की उम्र में किया।