झिकरहाटी पश्चिमी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

झिकरहाटी पश्चिमी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

19 Oct 2025 |  20

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता,पाकुड़।झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में पाकुड़ सदर के झिकरहाटी पश्चिमी पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 

उक्त कार्यक्रम में सचिव रूपा बंदना किरो ने नालसा के योजनाओं जैसे डॉन संवाद,जागृति,आशा योजना समेत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाले निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त को लेकर कानूनी जानकारी दी। 

 

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ संजीव कुमार मंडल सहायक अजफर हुसैन विश्वास ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों के उनके कानूनी अधिकार पर कई कानूनी एक्ट पर जानकारी दी।साथ ही बाल विवाह,नशा मुक्ति पर विशेष रूप से जागरूक किया गया ताकि एक स्वस्थ्य और सशक्त समाज का निर्माण हो सके। 

 

इस मौके पर पंचायत के मुखिया मुकुल शेख,पीएलवी चंद्र शेखर घोष, खुदु राजवंशी समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग