थाना प्रभारी विपिन कुमार की अपील,घर बंद कर बाहर जाने से पहले पुलिस को दें सूचना

थाना प्रभारी विपिन कुमार की अपील,घर बंद कर बाहर जाने से पहले पुलिस को दें सूचना

17 Oct 2025 |  55

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।त्योहारों के मौसम में घरों से लोगों के बाहर जाने और चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने लोगों से एक अहम अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने घर को बंद कर कहीं बाहर जा रहा है, तो वह इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना को मौखिक या लिखित रूप में जरूर दे।



 



थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर थाना की गश्ती टीम संबंधित इलाके में विशेष निगरानी रखेगी, जिससे चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है, लेकिन लोगों का सहयोग जरूरी है ताकि मिलजुलकर असामाजिक तत्वों की हर हरकत पर रोक लगाई जा सके। 



 



विपिन कुमार ने लोगों से यह भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सजगता ही अपराधियों के हौसले पस्त करने का सबसे बड़ा हथियार है।



 



थाना प्रभारी विपिन कुमार ने भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और किसी भी सूचना को गोपनीय रखा जाएगा। संपर्क के लिए सदर थाना चतरा‌ मोबाइल नंबर 9304264254 द्वारा संपर्क कर सकते हैं।


ट्रेंडिंग