लखनऊ का लुलु मॉल फिर विवादों में,मैनेजर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

लखनऊ का लुलु मॉल फिर विवादों में,मैनेजर पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

09 Jul 2025 |  16

 

लखनऊ।सूबे की राजधानी लखनऊ का प्रतिष्ठित लुलु मॉल एक बार फिर विवादों में है।इस बार लुलु मॉल के मैनेजर फरहाज़ पर एक युवती ने रेप,ब्लैकमेलिंग और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है।पुलिस ने रेप और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी फरहाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है।

 

लुलु मॉल में काम करने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि लुलु मॉल मैनेजर फरहाज़ ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वीडियो भी बना लिया,इसके बाद पैसे ऐंठने लगा,पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।फरहाज़ ने उसके साथ मारपीट की और सिगरेट से भी दागा। 

 

बता दें कि लुलु मॉल के उद्घाटन के तुरंत बाद कुछ लोगों का लुलु मॉल के भीतर नमाज़ पढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ था, इसको लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई और लुलु मॉल के बाहर प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ करने की मांग की। इस मामले में मॉल प्रबंधन ने भी नमाज़ पढ़ने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और यह स्पष्ट किया कि मॉल के भीतर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है।

ट्रेंडिंग