छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर,कटर से ताला काटकर घर में घुसी टीम,किया ध्वस्त

छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर गरजा बुलडोजर,कटर से ताला काटकर घर में घुसी टीम,किया ध्वस्त

08 Jul 2025 |  72

 

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्म परिवर्तन और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मधुपुर में बनी आलीशान कोठी पर मंगलवार को बुलडोजर गरजा।सुबह 10.30 बजे प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में आलीशान कोठी पर बुलडोजर गरजा।

 

इससे पहले सुबह 9 बजे भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी छांगुर बाबा की कोठी पर पहुंचे। प्रक्रिया पूरी करने के बाद करीब 10 बजे दो बुलडोजर बुलाए गए,लेकिन कोठी का गेट नहीं खुला।पुलिस ने गेट काटने के लिए गैस कटर मंगाया। इसके बाद गेट का लाक काटकर टीम और बुलडोजर घर के अंदर पहुंचे।बता दें कि इससे पहले सोमवार शाम करीब 6:30 बजे तक छांगुर बाबा की कोठी पर पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम ने गेट पर बेदखली की नोटिस चस्पा किया।

 

सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने कोठी का निरीक्षण किया। बायें तरफ से निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई।गेट के दायें तरफ बने दो मंजिला इमारत में कुछ लोग रह रहे थे। उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा गया है।बुलडोजर कार्रवाई शुरू होने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। देखने वालों का तांता लगा रहा।

 

प्रशासन की कार्रवाई के बाद छांगुर बाबा की आलीशन कोठी में रह रहे लोगों ने आक्रोश जताया।छांगुर की बहू साबिरा पहली बार बाहर आई और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई से बच्चे डरे हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोप मनगढ़ंत है।

 

छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू नवीन रोहरा के यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के नेटवर्क को यूपी एटीएस खंगाल रही है।सातवीं कक्षा पास नीतू ने 2014 से 2019 तक 19 बार यूएई की यात्रा की,जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।इसी तरह नवीन घनश्याम रोहरा ने भी 2016 से 2020 के बीच 19 बार यूएई की यात्रा की। पति-पत्नी होने के बावजूद दोनों केवल 8 अप्रैल 2017 को एक बार साथ में गए थे,लेकिन वापसी अलग-अलग की थी।सूत्रों के मुताबिक छांगुर बाबा के गिरोह का नेटवर्क यूएई में भी है।

 

नवीन घनश्याम रोहरा,नीतू नवीन रोहरा और समाले नवीन रोहरा का धर्म परिवर्तन 16 नवंबर 2015 को दुबई के अल फारुख उमर बिन कताब सेंटर में हुआ था।इसे दुबई सरकार ने प्रमाणित भी किया था। हालांकि उनके पासपोर्ट की जांच में दुबई की यात्रा करने की पुष्टि नहीं हुई,जिससे आशंका जताई जा रही है कि छांगुर बाबा के गिरोह के गुर्गों ने अलग नाम से भी पासपोर्ट बनवाए हुए हैं।अधिकारियों को शक है कि गिरोह खाड़ी देशों के संगठनों के इशारे पर धर्म परिवर्तन का रैकेट चला रहा था। उसका नेटवर्क यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में फैला होने के प्रमाण भी मिले हैं।

ट्रेंडिंग