पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर पहुंचे पाकुड़,किया निरीक्षण 

पूर्व रेलवे महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर पहुंचे पाकुड़,किया निरीक्षण 

09 Jul 2025 |  17

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़।पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष निरीक्षण यान से पाकुड़ पहुंचे। मिलिंद देउस्कर के साथ हावड़ा मंडल के रेल प्रबंधक संजीव कुमार,उप महाप्रबंधक वेद प्रकाश और मुख्य परिचालन प्रबंधक पूर्व रेलवे सौमित्रो विश्वास सहित हावड़ा मंडल और‌ क्षेत्रीय रेल मुख्यालय कोलकाता के सभी प्रमुख अधिकारीगण मौजूद थे। 

 

पाकुड़ आगमन पर ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक पूर्व और मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र और पुष्प कुछ देकर जोरदार स्वागत किया गया।

 

 स्वागत करने में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा,सह सचिव अनिकेत गोस्वामी,सामाजिक कार्यकर्ता शिलादित्य मुखर्जी,सुशील साहा मौजूद थे। 

 

महाप्रबंधक द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बगीचा में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया। उनके द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन परिसर,पार्क सहित कई स्थलों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात अपने निरीक्षण यान से पत्थर एवं कोयला लोडिंग साइड प्वाइंट का निरीक्षण किया।

ट्रेंडिंग