बालिकाएं बनेंगी फायर फाइटर,चार युवक राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के लिए चयनित

बालिकाएं बनेंगी फायर फाइटर,चार युवक राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी के लिए चयनित

15 Jan 2026 |  26

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बड़कागांव।अदाणी फाउंडेशन की ओर से गोंदुलपारा खनन परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया है।परियोजना क्षेत्र के परिवारों की तीन बालिकाओं का चयन फायर फाइटिंग ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इनमें दो बालिकाएं गाली गांव और एक बालिका चंदौल गांव की निवासी हैं।वहीं गोंदुलपारा और चंदौल पंचायत से चार युवकों का चयन अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण के लिए किया गया है, जिसकी निःशुल्क ट्रेनिंग अहमदाबाद में तीन महीने के लिए होगी। ट्रेनिंग के बाद इन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।यह जानकारी फाउंडेशन के जनसंपर्क अधिकारी अनिमेष नचिकेता ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी है। 



जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से तीनों बालिकाओं को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग नागपुर में छह महीने की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी। यह प्रशिक्षण फायर फाइटिंग,फायर सेफ्टी,रेस्क्यू ऑपरेशन और इंडस्ट्रियल सेफ्टी जैसे विषयों पर आधारित होगा।ये सभी छात्राएं नागपुर स्थित इंस्टीट्यूट पहुंच चुकी हैं।ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अदाणी फाउंडेशन द्वारा इन बालिकाओं को फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट में रोजगार दिलाने में भी सहयोग किया जाएगा। 



प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियरिंग नागपुर देश के प्रतिष्ठित फायर सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल है। यहां आधुनिक उपकरणों के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है,जिससे प्रशिक्षु वास्तविक आपात परिस्थितियों से निपटने में सक्षम बनते हैं। इस संस्थान से कोर्स करने के बाद इंडस्ट्री,फैक्ट्री,पावर प्लांट,माइनिंग, एयरपोर्ट और बड़े कॉर्पोरेट संस्थानों में फायर एंड सेफ्टी से जुड़ी नौकरियों के अवसर खुलते हैं।साथ ही यह कोर्स युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सुरक्षित करियर की दिशा में मजबूत आधार प्रदान करता है।



फाउंडेशन में आगे कहा है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा हजारीबाग जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, खेल और आजीविका संवर्धन जैसे कई सीएसआर कार्य लगातार किए जा रहे हैं। स्कूलों में शैक्षणिक सहयोग, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, युवाओं के लिए स्किल ट्रेनिंग और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। गोंदुलपारा परियोजना क्षेत्र में यह पहल बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।


ट्रेंडिंग