एबीडी ने मार्टिन लियोनार्ड को नियुक्त किया सलाहकार

एबीडी ने मार्टिन लियोनार्ड को नियुक्त किया सलाहकार

15 Jan 2026 |  27

 



रांची।एबीडी ने अनुभवी अंतरराष्ट्रीय उद्योग पेशेवर मार्टिन लियोनार्ड को सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है।इस भूमिका में मार्टिन कंपनी की मौजूदा और प्रस्तावित इकाइयों से जुड़े संचालन,प्रक्रिया व्यवस्था और दीर्घकालिक योजनाओं पर मार्गदर्शन देंगे।कंपनी के अनुसार यह नियुक्ति संगठनात्मक क्षमता को और मजबूत करने और आगामी परियोजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाने की दिशा में अहम मानी जा रही है। 



एबीडी के प्रबंधन की ओर से आलोक गुप्ता ने कहा कि मार्टिन लियोनार्ड का अनुभव कंपनी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा और इससे कार्यप्रणाली को नई दिशा मिलेगी।मार्टिन लियोनार्ड को वैश्विक स्तर पर वर्षों का अनुभव है और उन्होंने बड़े पैमाने की औद्योगिक परियोजनाओं के प्रबंधन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं।कंपनी का मानना है कि उनके जुड़ने से आंतरिक प्रक्रियाओं में सुधार होगा और योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिलेगी।साथ ही उनकी सलाह से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकेगा। 



प्रबंधन के अनुसार सलाहकार की भूमिका परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति, संसाधनों के बेहतर उपयोग और दीर्घकालिक रणनीति को सुदृढ़ करने पर केंद्रित रहेगी। एबीडी का कहना है कि यह नियुक्ति भविष्य की योजनाओं को मजबूती देने और संगठन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


ट्रेंडिंग