औरंगा नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त,थाना प्रभारी की सख्त कार्रवाई

औरंगा नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त,थाना प्रभारी की सख्त कार्रवाई

07 Jan 2026 |  36

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,लातेहार।मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगा नदी से अवैध बालू खनन और परिवहन के विरुद्ध पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास को औरंगा नदी से अवैध रूप से बालू उठाव और उसके परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया और चिन्हित स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से बालू परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ा गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था,जिससे इसके अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की पुष्टि होती है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है। 



इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। 



थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। बता दें कि पदभार संभालते ही की गई इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में अवैध कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा और कसने वाला है। पुलिस की इस तत्परता से आमजन में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा बढ़ा है, वहीं अवैध खनन में संलिप्त लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।


ट्रेंडिंग