चतरा उपायुक्त ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अरुदाना बिरहोर टोला में किया कंबल वितरण

चतरा उपायुक्त ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अरुदाना बिरहोर टोला में किया कंबल वितरण

07 Jan 2026 |  34

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा।जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए आमजन,विशेषकर आदिम जनजाति परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा चतरा सदर प्रखंड अंतर्गत गोढाई पंचायत के अरूदाना स्थित बिरहोर टोला में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर आदिम जनजाति परिवारों के बीच सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए,जिससे उन्हें ठंड के मौसम में आवश्यक राहत मिल सके।



उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि शीतलहर के दौरान कमजोर और वंचित वर्गों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।



कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।



प्रशासन द्वारा ठंड के प्रकोप को देखते हुए आगे भी जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही गई, ताकि शीत ऋतु में किसी को भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।


ट्रेंडिंग