वाराणसी।विश्व विख्यात भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी में साल 2026 में सौगातों की बारिश होगी।धर्म और संस्कृति की पहचान रखने वाली काशी अब आधुनिक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी मिसाल बनने जा रही है।खेल, परिवहन,प्रशासन,सुरक्षा और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी।गंजारी में उत्तर प्रदेश का तीसरा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा।विश्व का तीसरा सिटी ट्रांसपोर्ट रोपवे संचालित होगा।
सिटी ट्रांसपोर्ट रोपवे, 4.2 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट में होगी तय
विश्व का तीसरा और भारत का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे इस मई से शुरू हो जाएगा।रोपवे की कुल दूरी 4.2 किलोमीटर है,जो 15 मिनट में तय होगी।लगभग 45 मीटर की ऊंचाई पर ट्रॉली कार चलेगी,जिसमें 220 ट्रॉली होंगी। एक ट्रॉली में 10 यात्री सवार हो सकेंगे,हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को ट्रॉली उपलब्ध रहेगी।एक दिशा में एक बार में 4000 यात्री यात्रा कर सकेंगे,यानी दोनों दिशाओं में कुल 8000 यात्री एक साथ आ-जा सकेंगे।रोपवे रात में भी चालू रहेगा।
गंजारी स्टेडियम में इस साल होंगे आईपीएल के मैच
गंजारी में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।इसे शिव की थीम पर डिजाइन किया गया है,इसमें त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स लगी हैं।स्टेडियम 2026 में बन जाएगा, इसमें आईपीएल के मैच हो सकते हैं।उत्तर प्रदेश के तीसरे क्रिकेट स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठकर मैच देख सकेंगे।
यूपी कॉलेज में बेल्जियम एस्ट्रोटर्फ
यूपी कॉलेज में हॉकी के लिए अत्याधुनिक बेल्जियम एस्ट्रोटर्फ लगाया जा रहा है।इससे ग्लोबल स्टैंडर्ड का हॉकी मैदान तैयार होगा। यह कॉलेज हॉकी की नर्सरी के रूप में जाना जाता है।
नेशनल एजिंग सेंटर,ट्रॉमा सेंटर
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में देश का तीसरा नेशनल सेंटर फॉर एजिंग बन रहा है।यह बुजुर्गों के लिए 200 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी केंद्र होगा।इसमें आउट पेशेंट क्लीनिक,विशेष वार्ड,पुनर्वास इकाई,मेमोरी क्लीनिक और गिरना रोकथाम कार्यक्रम शामिल होंगे।बीएचयू ट्राॅमा सेंटर के पास 150 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट और 40 बेड का बर्न वार्ड भी बन रहा है।
वाराणसी का पहला राजकीय पुस्तकालय
अर्दली बाजार में एलटी कॉलेज परिसर में जिला राजकीय पुस्तकालय बन रहा है।यह भारत का पहला नेट-जीरो पुस्तकालय होगा।वीडीए इसे लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत से बना रहा है।इसमें सोलर पैनल,रेनवाटर हार्वेस्टिंग, डिजिटल लाइब्रेरी,ऑडिटोरियम सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी। 500 सीटों की क्षमता के साथ बच्चों का क्षेत्र, सांस्कृतिक गैलरी और ऑडिटोरियम भी होगा।
साइबर थाना,नई जिम
पुलिस विभाग नया साइबर थाना बनवाएगा।इसके अलावा पुलिस लाइन में प्रशिक्षुओं के लिए पांच मंजिला मल्टी बिल्डिंग और 3000 स्क्वायर फीट में अत्याधुनिक जिम बनाई जाएगी। साथ ही पुलिस म्यूजियम भी 2026 में बनकर तैयार होगी।
शक्ति सदन
काशी में कामकाजी और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही महिलाओं और युवतियों को सुरक्षित आवास की सुविधा मिलेगी।इसके लिए रामनगर में वृद्धाश्रम के पास जगह चिन्हित की गई है। मार्च में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसमें 50 महिलाओं और युवतियों के रहने की व्यवस्था होगी। फिलहाल इसके लिए 3,000 रुपये प्रति माह किराया लिया जाएगा।
कबीर प्राकट्य स्थल का जीर्णोद्धार
लगभग 500 साल बाद लहरतारा में कबीर प्राकट्य स्थली का 8 करोड़ रुपये की लागत से भव्य जीर्णोद्धार किया गया है। इसमें मकराना के गुलाबी पत्थरों से कायाकल्प,500 लोगों की क्षमता वाला सभागार,पुस्तकालय,अध्ययन केंद्र और म्यूजियम जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन करेंगे।लहरतारा तालाब को कमलवन से सजाया गया है,रंगीन म्यूजिक फव्वारे लगाए गए हैं और रात में लाइट एंड साउंड शो भी होगा।
आधुनिक वृद्धाश्रम
रामनगर में नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड द्वारा 100 बेड वाला एक आधुनिक और हाईटेक वृद्धाश्रम बनाया जा रहा है। यह समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर आधारित है।इसमें योग,चिकित्सा और घर जैसा माहौल मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 23 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।