डीएमएफटी अंतर्गत विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएमएफटी अंतर्गत विकास कार्यों की हुई समीक्षा बैठक,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

15 Oct 2025 |  28

 

पूर्वांचल सूर्य संवाददाता, पाकुड़।समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। सभी कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ संपन्न हों।

 

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि योजनाओं की भौतिक प्रगति और वित्तीय उपयोगिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। भवन निर्माण कार्य में तेजी लाएं और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।जिन योजनाओं का एग्रीमेंट समय पर नहीं हुआ है, उन्हें वापस लिया जाए,लंबित एग्रीमेंट को 31 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए,जिन योजनाओं को रद्द करना आवश्यक है, उनका प्रतिवेदन संबंधित विभाग समय पर भेजे। साथ ही शिलान्यास और उद्घाटन कार्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराए जाएं।

 

 उपायुक्त मनीष कुमार ने निर्देश दिए कि सभी कार्यपालक अभियंता सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट कर योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। साथ ही निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

 

बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल और अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त तरीके से पूरी होनी चाहिए ताकि आम जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह और विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग