सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय का हुआ भव्य स्वागत

सरस्वती विद्या मंदिर में अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय का हुआ भव्य स्वागत

30 Jul 2025 |  27

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,रजरप्पा।कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट के वंदना सभा में मंगलवार को विद्यालय के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी ललन कुमार राय का आगमन हुआ।विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर  ललन कुमार राय का आत्मीय स्वागत किया।

 

सभा को संबोधित करते हुए ललन कुमार राय ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।राय ने कहा कि यदि छात्र अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें, तो कोई भी बाधा उन्हें सफलता प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।

 

ललन कुमार राय ने अनुशासन,समय प्रबंधन और आत्मविश्वास को सफलता की कुंजी बताया।साथ ही विद्यालय के अनुशासन,शिक्षण व्यवस्था की सराहना की।राय ने कहा कि ऐसे विद्यालय समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं और विद्यार्थियों को संस्कारवान नागरिक बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

 

विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने परियोजना पदाधिकारी के आगमन को विद्यालय के लिए सौभाग्यपूर्ण बताया और उनके मार्गदर्शन को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने विद्यालय की प्रगति, शैक्षणिक उपलब्धियों और भावी योजनाओं की जानकारी भी दी।

 

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यगण, दीदियां और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग