पुटकी (धनबाद)।पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन और मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी ने मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल पहुंचकर गोताखोर लखीराम बाउरी,नीतीश महतो और मनोरंजन बाउरी को फूलो का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुनीडीह ओपी प्रभारी मनीता कुमारी ने बताया कि गोताखोरों ने अपने साहस का परिचय देते हुए पर्यटकों की जान बचायी, वह प्रशंसनीय है।पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने भी गोताखोरों की बहादुरी की प्रशंसा की।
गोताखोरों ने बताया कि जब वे लोग बह रहे थे तो एक ही लक्ष्य था कि किसी प्रकार उनकी जान बचाई जाय। चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े।जिला प्रशासन हम लोगों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये,जिससे और सजग होकर हम लोग कार्य कर पायें।
इस अवसर पर जेएसआई विजय कुमार सिंह,एएसआई संजय कुमार,प्रदीप पांडेय,विपिन बिहारी महतो,जेपी महतो और अन्य मौजूद थे।
बता दें कि रविवार को बर्द्धमान पश्चिम बंगाल से सैर सपाटे के लिए भटिंडा पहुंचे एक ही परिवार की एक महिला और एक युवक फोटो खिंचाने के दौरान पैर फिसलने से झरना में बह गये थे।तीनों गोताखोरों ने जान जोखिम डालकर गहरे पानी में कूद कर दोनों को बचाया था।