बारिश के पानी की चपेट में दशकों पुराना शिव मंदिर,मुसलाधार बारिश में शिवलिंग,नंदी और हनुमान की डुबी प्रतिमा,बजरंगी महतो ने प्रशासन से की हस्तक्षेप की मांग
बारिश के पानी की चपेट में दशकों पुराना शिव मंदिर,मुसलाधार बारिश में शिवलिंग,नंदी और हनुमान की डुबी प्रतिमा,बजरंगी महतो ने प्रशासन से की हस्तक्षेप की मांग
16 Jul 2025 | 13
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।भारी बारिश से साहिबगंज बेहाल हो चुका है।जिले के अलग-अलग इलाकों में पिछले एक सप्ताह से कभी रुक-रुक कर,तो कभी भारी बारिश जारी है।पूरे जिले में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। जिले में पिछले सात दिनों से हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया,इससे महाराजपुर स्थित दशकों पुराना शिव मंदिर भी बारिश के पानी की चपेट में आ गया है।
बीती रात हुई भारी बारिश से मंदिर परिसर में पानी भर गया और मंदिर के भीतर की शिवलिंग का स्थान पूरी तरह से पानी में डूब गया। इतना ही नहीं भारी बारिश से मंदिर परिसर में हनुमान,नंदी और अन्य धार्मिक स्थल भी डूब गए हैं।भारी बारिश से महाराजपुर से गुजरने वाली नदी का जल प्रवाह भी बढ़ गया है। बता दें कि जिले के साथ-साथ तालझारी प्रखंड में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और इसके कारण नदी और नाले उफान पर हैं।
हिन्दू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बताया कि यह मंदिर इस स्थान पर दशकों वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था। तब से क्षेत्र के हजारों लोगों की आस्था इस मंदिर से जुड़ी हुई है।महतो ने कहा कि अगर हर बार मंदिर परिसर में बारिश का पानी घुसता रहा तो इस मंदिर का अस्तित्व मिट जाएगा।मंदिर के वर्तमान स्वरूप को बरकरार रखने के लिए उचित कदम उठाने की मांग जिला प्रशासन से की है।महतो ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन या तो मंदिर के वर्तमान स्वरूप को बरकरार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करे या मंदिर को अन्यत्र जगह स्थापित करे। हमारी आस्था पर चोट न पहुंचे, यह प्रशासन सुनिश्चित करे।
मौसम विभाग ने साहिबगंज के लिए अगले 24 घंटे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। रुक-रुककर तेज बारिश की आशंका है। जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। आगामी दो दिनों तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।समाचार प्रेषण तक रुक-रुक कर लेकिन लगातार बारिश जारी है।