उपायुक्त ने राजस्व,निबंधन और भूमि सुधार से जुड़ी की बैठक,कहा-निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें,जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें
उपायुक्त ने राजस्व,निबंधन और भूमि सुधार से जुड़ी की बैठक,कहा-निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें,जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें
15 Jul 2025 | 18
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,गिरिडीह।समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में राजस्व,निबंधन और भूमि सुधार से जुड़ी बैठक आयोजित हुई।बैठक में उपायुक्त द्वारा अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन,म्यूटेशन अपील,भूमि सीमांकन,किराया संग्रह, परिशोधन,पीजीपोर्टल/सीपीजीआरएएमएस, ई-राजस्व न्यायालय (आरसीएमएस) समेत अन्य के प्रतिवेदनों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।
इस दौरान जितने भी लंबित आवेदन है उन्हें कैंप लगाकर जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही भारत सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने भूमि हस्तांतरण हेतु प्राप्त अधियाचना की अंचलवार अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
समीक्षा के क्रम में लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव ने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं,उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने विभिन्न अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण मामलों को भी जानकारी ली।साथ ही उनके यथाशीघ्र निष्पादन करने को भी कहा।वहीं जिन क्षेत्रों में भूमि हस्तांतरण का कार्य लंबित है, वहां के संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया।
सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि वे अपनी अदालती कार्रवाई को नियमित चलाए,जिससे लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो सके।संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि उनके द्वारा लोगों के आवेदनों और उनके वाद को निष्पादित करने की कार्यवाही नियमित रूप से संचालित करें तथा वाद सूची एवं आदेश ऑनलाइन अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। वहीं जितने भी शिकायत पोर्टल पर मिले हैं, उनका जल्द से जल्द निष्पादन करना भी सुनिश्चित करें। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को विभिन्न परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भी निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता,अभी अंचलाधिकारी,जिला अवर निबंधक,सभी अवर निबंधक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।