बासुकीनाथ राजकीय श्रावणी मेला के टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिए है उत्कृष्ट आवासीय सुविधा

बासुकीनाथ राजकीय श्रावणी मेला के टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिए है उत्कृष्ट आवासीय सुविधा

15 Jul 2025 |  41

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,बासुकीनाथ।राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के अवसर पर बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन दुमका द्वारा अत्याधुनिक टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु आराम पूर्वक टेंट सिटी में विश्राम कर रहे हैं। साफ-सुथरी चारपाई,रोशनी की उत्तम व्यवस्था,वेंटिलेशन के लिए पंखों की सुविधा और सुव्यवस्थित पंक्तियों में बिछे बिस्तर श्रद्धालुओं को सुविधा और शांति प्रदान कर रहे हैं।

 

टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाए गए हैं,कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है,हर चारपाई पर तकिया और डिस्पोजेबल चादर की व्यवस्था की गई है,जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।प्रशासन द्वारा लगाए गए सूचना बैनर और QR कोड के माध्यम से श्रद्धालु टेंट सिटी, चिकित्सा सेवा, पेयजल, शौचालय, दर्शन मार्ग एवं अन्य आवश्यक जानकारी सरलता से प्राप्त कर रहे हैं।

 

यह टेंट सिटी न केवल व्यवस्थाओं की मिसाल है, बल्कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा को सम्मान देने का उदाहरण भी है।जिला प्रशासन का यह प्रयास श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान कर रहा है।राजकीय श्रावणी मेला के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई टेंट सिटी न सिर्फ श्रद्धालुओं के ठहराव का केंद्र है, बल्कि इसके बाहर बनाई गई सुंदर सैंड आर्ट भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। रेत से उकेरे गए भगवान शिव के भव्य स्वरूप के साथ हर हर महादेव की लिखावट श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देती है।श्रद्धालु इस सैंड आर्ट के पास रुककर फोटो खिंचवा रहे हैं और इस अनुपम दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। यह कलाकृति मेला की स्मृतियों को और भी विशेष बना रही है।

ट्रेंडिंग