पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,धनबाद।उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को बाबुडीह स्थित डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 66 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सरेन की सोच है कि राज्य के हर बच्चे को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।इसलिए राज्य में पहले 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए गए जो बढ़कर अभी 325 है। उपायुक्त ने कहा राज्य में और 4000 विद्यालयों को सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस बनाने की प्रक्रिया जारी है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी छवि उभर कर सामने आई है और पूरा समाज इससे लाभान्वित हो रहा है।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की सोच है कि समाज के सबसे अंतिम बच्चे को आगे लाना है। सभी बच्चे परीक्षा में अच्छे अंक लाकर उत्तरीण हो यही इसका उद्देश्य है।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि जीवन में कुछ बन जाने के बाद जिस विद्यालय में पढ़ें हैं उसे कुछ वापस करने की सोच रखें। उपायुक्त ने विद्यार्थियों को झारखंड में अपनी सेवा देकर यहां के लोगों के लिए कुछ अच्छा करने का आह्वान किया।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में धनबाद जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने कहा कि जो शिक्षा को महत्व देता है वही जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। शिक्षा सबके लिए महत्वपूर्ण है। कोई भी बच्चा इससे वंचित नहीं रहना चाहिए। बता दें कि समारोह में माध्यमिक के 36 एवं इंटरमीडिएट के 30 विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की प्राचार्य नमिता कुमारी, एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक कुमार पांडेय, डॉ.मितु सिंह, अनिमा सिंह के अलावा परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी और उनके अभिभावक मौजूद थे।