नेता जी के संसदीय क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

दंगे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

23 May 2016 |  744

दंगे को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े। आजमगढ़. मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में पिछले शनिवार से भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर फिलहाल कंट्रोल है। हालात फिलहाल सामान्य हैं। दरअसल सारा मसला दो समुदायों में विवाद होली के समय शुरू हुआ था। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर रंग डाल दिया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में तनाव बना था। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का दिन जैसे जैसे नजदिक आ रहा है प्रदेश में इसी प्रकार की सांप्रदायिक तानाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में सभी राजनितिक दलों को और पुलिस प्रशासन को मिल बैठकर शांति बनाए रखने की पुरजोर कोशिश ही राज्य को किसी बड़ी अप्रिये घटना से बचा सकती है.