सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का दावा,कुछ ही दिनों में भाजपा  नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है  

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय का दावा,कुछ ही दिनों में भाजपा  नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है

 

22 Nov 2025 |  23



बलिया।यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर आयोजित समारोह में संवाददाताओं को संबोधित किया।पांडेय ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर सकती है।पांडेय ने आरोप लगाया कि हिंदुत्व के एजेंडे पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करके भाजपा भारत को एक ऐसे राष्ट्र में बदलना चाहती है जहां कोई समभाव नहीं होगा। 



माता प्रसाद पांडेय ने बिहार में भाजपा नेता सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम) को गृह मंत्री बनाने से जुड़े सवाल के जवाब में दावा किया है कि भाजपा आने वाले समय में नीतीश कुमार को बाहर कर सकती है। पांडेय ने कहा कि सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाना उनका आंतरिक फैसला है और यह समझौते के तहत किया गया होगा। पांडेय ने कहा कि हमें लगता है कि कुछ दिन बाद उन्हें (नीतीश कुमार) को बाहर भी किया जा सकता है।



माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी,शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं है। इनका सारा ध्यान हिंदुत्व के एजेंडे पर जोर देकर हमारे देश को एक ऐसे राष्ट्र में बदलने पर है,जहां समभाव न रहे।



बता दें कि हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीट जीतकर शानदार जीत हासिल की।नीतीश कुमार ने गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार शपथ ली।


ट्रेंडिंग