झारखंड स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन,दिल्ली पब्लिक स्कूल तिसरी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर 

झारखंड स्थापना दिवस पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन,दिल्ली पब्लिक स्कूल तिसरी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षा व स्वास्थ्य पर जोर 

16 Nov 2025 |  23

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,तिसरी।झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर देवव्रत और तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार शामिल हुए। प्रतियोगिता की शुरुआत तिसरी थाना गेट से की गई।



इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर शशिकांत चौधरी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक जन्मजय प्रियदर्शी द्वारा प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को बुके देकर उनका अभिनंदन किया गया। मौके पर डॉक्टर देवव्रत ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के गुर बतलाए,थाना प्रभारी ने दौड़ने का सही तरीका बतलाया। साथ ही झारखंड के वीर शहीद क्रांतिकारियों को याद किया गया,जिसके बाद थाना प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता प्रारम्भ किया।सभी बच्चे दौड़ते हुए थाना गेट से कलवा नदी रोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण पहुंचे। 



प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 8 के हर्षित कुमार,द्वितीय स्थान पाने वाले कक्षा 7 के धीरज कुमार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 4 के अंकित कुमार को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 90 बच्चों को विद्यालय की ओर से सर्टिफिकेट दिया गया।



मौके पर तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव, एएसआई कोलेश्वर राम, एएसआई संजय टुडू, मनोज शर्मा, राहुल यादव,विकाश गुप्ता,पंकज शाह,नीरज शाह, ऋषि कुमार,गोपी रविदास समेत कई लोग उपस्थित थे।


ट्रेंडिंग