उपायुक्त ने सोनपुर में दाल मिल निर्माण स्थल का किया निरीक्षण
उपायुक्त ने सोनपुर में दाल मिल निर्माण स्थल का किया निरीक्षण
07 Nov 2025 | 15
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,चतरा। प्रखंड के सीमा पंचायत स्थित सोनपुर गांव में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सखी मंडल दीदीयों द्वारा स्थापित की जा रही दाल मिल के अधिष्ठापन स्थल का निरीक्षण गुरुवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने किया।
इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने संबंधित अधिकारियों को भवन के सौंदर्यीकरण एवं बाउंड्रीवाल में काटा तार लगाने, रंग-रोगन कराने सहित आवश्यक सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही दाल मिल के बेहतर संचालन और विस्तार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत कार्य-योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार और जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक गौरव जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।