सिमरिया प्रेस क्लब बनकर तैयार,उद्घाटन का है इंतजार
सिमरिया प्रेस क्लब बनकर तैयार,उद्घाटन का है इंतजार
13 Oct 2025 | 17
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,सिमरिया (चतरा)।सिमरिया प्रखंड मुख्यालय में प्रेस क्लब का महज 15 दिनों में युद्ध स्तर पर कार्य कराया गया है।प्रेस क्लब बनकर अब तैयार है जो उद्घाटन के लिए महज दिन तारीख तय की जा रही है।
बता दें कि सिमरिया प्रेस क्लब पूर्व में जीर्ण शीर्ण अवस्था में रहने के कारण पत्रकारों को खबर संकलन और लिखने के लिए इधर उधर बैठना पड़ता था।वहीं प्रेस वार्ता के लिए राजनीतिक दलों को काफी परेशानी होती थी।यह समस्या पत्रकारों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज और प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद को बताई गई।जहां दोनों पदाधिकारियों ने पत्रकारों के अवस्था को देखते हुए संज्ञान में लेते हुए 15 दिनों के अंदर प्रेस क्लब बनाकर देने का आश्वासन दिया था।जहां अब प्रेस क्लब एसडीओ और बीडीओ के सौजन्य से बनकर तैयार है।अब उद्घाटन के लिए समय और तारीख तय कर प्रशासन द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद द्वारा 15 अक्टूबर को उद्घाटन करने की तारीख तय की गई है। अब आगे क्या समय सारणी तय की जाएगी इसका इंतजार पत्रकारों को बेसब्री से है।