वेबसाइट पर रैंकिंग जारी,डेल्टा रैंकिंग के कृषि क्षेत्र में साहिबगंज नंबर 1,डीसी ने कहा-यह उपलब्धि गर्व की बात
वेबसाइट पर रैंकिंग जारी,डेल्टा रैंकिंग के कृषि क्षेत्र में साहिबगंज नंबर 1,डीसी ने कहा-यह उपलब्धि गर्व की बात
29 Jun 2025 | 49
पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,साहिबगंज।नीति आयोग की मार्च 2025 की डेल्टा रैंकिंग में झारखंड का साहिबगंज जिला कृषि क्षेत्र में देश के 112 आकांक्षी जिलों में पहले स्थान पर आया है।यह रैंकिंग शुक्रवार को नीति आयोग की ओर से जारी किया गया।यह सफलता कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में हुई प्रगति का परिणाम है।नीति आयोग ने साहिबगंज जिले की कृषि ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की सराहना करते हुए 3 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है,जिससे स्थानीय स्तर पर विकास को नई रफ्तार मिलेगी। इसके पूर्व भी अक्तूबर 2024 में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डेल्टा रैंकिंग में देशभर में साहिबगंज जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।
इस मौके पर उपायुक्त हेमन्त सती ने इस उपलब्धि पर जिले की पूरी टीम,अधिकारियों और जनता को बधाई दी है। उपायुक्त ने कहा कि यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है।कृषि क्षेत्र के लिए इस जिला में कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।
उपायुक्त हेमंत सती ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सराहना करते हुए इस कदम को साहिबगंज कि विकास यात्रा की दिशा में मील का पत्थर बताया। बता दें कि पूर्व में भी इसी बैठक में साहिबगंज जिला को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विशेष तौर पर चुना गया था।