आजमगढ़।उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में रहने वाले लगभग 45 हिंदुओं परिवारों ने अपने घरों की दीवारों पर मकान बिकाऊ है और पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं।इनका कहना है कि कुछ मुस्लिम युवक उनके परिवार की बेटियों को तंग करते हैं।जय श्री राम बोलने और पूजा-पाठ करने में भी अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है।गांव में पलायन के पोस्टर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है और गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
बता दें कि 3 जून को शादी समारोह में लावा परछन के दौरान लड़कियों पर छींटाकशी करने को लेकर संघर्ष हुआ।पुलिस ने 17 नामजद और लगभग 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में 3 जून को राकेश कनौजिया की शादी थी।बारात जाने से पहले लावा परछन हो रही थी।इस दौरान कुछ मुस्लिम युवक डांस का वीडियो बनाने लगे,जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट शुरू हो गई और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए।इन्हें आजमगढ़ के मंडली अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद वसीम और प्रधान रहमान भी शामिल हैं।
पुलिस रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई में जुटी हुई है,लेकिन इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लोग गांव वालों को धमकाने लगे। गांव वालों का आरोप है कि लगातार हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है,जिससे वे मजबूर होकर गांव से पलायन करना चाहते हैं,प्रशासन से उनका विश्वास उठ रहा है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इन परिवारों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया है, लेकिन गांव वाले अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है और एलआईयू भी नजर बनाए हुए है।