रांची।झारखंड में दूध ग्राहकों को झटका लगा है।सुधा डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपए की बढ़ोत्तरी की है।अब झारखंड में दूध ग्राहकों को दो रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।दूध की नई दरें गुरुवार से लागू होंगी।कॉम्फेड ने इस संबंध में बुधवार को आदेश भी जारी कर दिया है।
अगर हर दिन एक लीटर दूध लेते हैं तो महीने में 60 रुपए का आर्थिक बोझ बढ़ेगा।नए रेट के मुताबिक सुधा टोंड मिल्क अब 53 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा।जबकि 500 एमएल वाले टोंड मिल्क का दाम 27 रुपए होगा।सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क 60 रुपए प्रति लीटर और 500 एमएल के पैक 30 रुपए में मिलेगा। नए रेट के मुताबिक आधे लीटर के पैक में एक रुपए और एक लीटर के पैक में दो रुपए की बढ़ोतरी हुई है।सुधा हेल्दी टोंड मिल्क के छह लीटर पैकेट के दाम में 12 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।ये अब 312 रुपए में मिलेगा। सुधा शक्ति स्टैंडर्ड मिल्क अब 330 रुपए की जगह 348 रुपए में मिलेगा।
पशु चारे की वजह से दूध के दामों में बढ़ोतरी
पशु चारे की कीमत में बढ़ोतरी से दूध के दाम बढ़े हैं।दूध उत्पादक दूध का दाम बढ़ाने की मांग कर रहे थे।अधिकारियों के अनुसार दूध के दाम में बढ़ोतरी के साथ ही दूध उत्पादक किसानों को भी प्रति लीटर दूध की कीमत अधिक मिलेगी। पिछले तीन वर्षों में दूध की कीमत में लगभग 12 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। खुदरा विक्रेताओं को सभी प्रकार के दूध में 15 पैसे प्रति लीटर अधिक मार्जिन दी जाएगी।
बोझ बढ़ने का समझें गणित
सुधा दूध के दामों में बढ़ोतरी से लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। इसके गणित को इस तरह समझें।रोज एक लीटर सुधा दूध खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 60 रुपए महीने में अधिक खर्च करने होंगे,वहीं दो लीटर दूध की खपत वाले घरों में 120 रुपए तक अधिक खर्च करने पड़ेंगे।हालांकि आधा लीटर रोजाना लेने वालों को रोज एक रुपए अधिक के हिसाब से 30 रुपए अधिक देने होंगे।फुल क्रीम दूध पर प्रति लीटर भले ही तीन रुपए की बढ़ोतरी की गई है,लेकिन आधा लीटर पर एक रुपए की ही बढ़ोतरी की गई है।सुधा डेयरी ने विद्यार्थियों और आम जरूरतमंद लोगों के लिए उपलब्ध डबल टोंड मिल्क 200 एमएल के पैकेट के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
रांची डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न कच्चे पदार्थों,सामग्रियों और परिवहन खर्च में वृद्धि से 22 मई से सुधा दूध के विभिन्न उत्पादों के मूल्य में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि कॉमफेड मुख्यालय के निर्देशानुसार यह वृद्धि की गई है।
राकेश कुमार ने बताया कि यह दूध शहर में लालपुर आदि क्षेत्रों में उपलब्ध हैं,जहां इस दूध का उपभोग छात्र वर्ग विशेष रूप से करते हैं। यह दूध काउंटरों पर पूर्व की तरह दस रुपए प्रति पैक उपलब्ध रहेगा।
राजधानी समेत झारखंड में दूध के विभिन्न प्रकार के अलावा अन्य किसी भी उत्पाद के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई है। रांची डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि कॉमफेड मुख्यालय के निर्देशानुसार यह वृद्धि की गई है।इसमें सुधा के अन्य उत्पाद दही,पेड़ा,लस्सी,पनीर,घी आदि की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई है।यह पूर्व की कीमत पर ही मिलेंगे।
झारखंड के लिए कितनी बढ़ी कीमत (रुपए में)
दूध के प्रकार पहले अब दूध के प्रकार पहले अब
गोल्ड 1 लीटर 63 65 आधा लीटर 32 33
शक्ति 1 लीटर 58 60 आधा लीटर 29 30
टोंड दूध 1 लीटर 51 53 आधा लीटर 26 27
चाय स्पे. 1 लीटर 48 49 आधा लीटर 24 25
डबल टोंड दूध 1 लीटर 48 49 आधा लीटर 24 25
डिलाइट दूध 1 लीटर 61 63 दो लीटर 120 124