पानी के लिए तरस रहा है पाकिस्तान,अब बेस्वाद खा रहा खाना,भारत ने रोक दी किचन की सबसे जरुरी चीज

पानी के लिए तरस रहा है पाकिस्तान,अब बेस्वाद खा रहा खाना,भारत ने रोक दी किचन की सबसे जरुरी चीज

08 May 2025 |  13

लखनऊ।पाकिस्तान हर बार भारत की पीठ में खंजर घोंप देता था,इसके बाद माफ़ी मांगने के कारण भारत पाकिस्तान को माफ़ कर देता था,कई बार पाकिस्तान को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया,लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 से अधिक पर्यटकों की हत्या करवा कर पाकिस्तान ने सोचा था कि ये भी हर बार की ही तरह होगा,वो हत्या करवाएगा और बच निकलेगा,लेकिन इस बार पर्यटकों की हत्या करना अब पाकिस्तान को काफी भारी पड़ता जा रहा है।
हर बार की गद्दारी की तरह इस बार भारत ने पाकिस्तान को माफ़ ना करने की कसम खाते हुए अच्छा सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सबसे पहले भारत ने पाकिस्तान जा रही भारतीय नदियों का पानी रोक दिया। नदियों का पानी रोके जाने से पाकिस्तान में पानी की किल्लत हो गई।सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो पाकिस्तान के लोगों ने शेयर किए,जिसमें दिखाया गया कि वहां लोगों के लिए अब बाथरुम जाना भी मुश्किल हो गया है।इसके बाद पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयर स्ट्राइक कर उसके कई आतंकवादी मार गिराए।अब भारत ने पाकिस्तान के साथ सारे व्यापारिक रिश्तों को भी बंद कर दिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पाकिस्तान खड़ा मसाला भेजा जाता था,लेकिन पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान भेजा रहा खड़ा मसाला रोक दिया गया है।ऐसे में अब पाकिस्तानियों को बिना मसाले खाना नसीब होगा।इसके अलावा सूती के कपड़े और चिकनकारी कपड़ों की सप्लाई भी पाकिस्तान में भारत से होती थी,इसे भी बंद कर दिया गया है। यूपी के कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष ने बताया कि वो पाकिस्तान के साथ किसी प्रकार का व्यापार नहीं चाहते,इस कारण 2019 से ही लखनऊ से पाकिस्तान में कपड़ों की सप्लाई बंद कर दी गई थी।

व्यापार बंद होने से भारत में अब ड्राई फ्रूट्स की कीमतें बढ़ने लगी है।लखनऊ किराना कमिटी के सदस्यो के मुताबिक़ 24 सौ रुपए किलो बिकने वाला बादाम अभी 28 सौ में मिल रहा है।अफगानी पिस्ता का दाम 11 सौ से 12 सौ हो गया है। इसके अलावा जो छुआरा 100 रुपये किलो बिकता था वो अब 200 सौ में बिक रहा हैं।सेंधानमक के लिए भारत पाकिस्तान पर ही निर्भर रहता था,जो बंद हो गया है।

ट्रेंडिंग