इटखोरी थाना परिसर में रामनवमी,सरहुल और ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

इटखोरी थाना परिसर में रामनवमी,सरहुल और ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

28 Mar 2025 |  137

 

पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)।जिले में रामनवमी, सरहुल और ईद के त्योहारों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।पर्वों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से इटखोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकीरा ने की।अंचल अधिकारी सविता सिंह और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कानून-व्यवस्था को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए।

 

बैठक में दोनों समुदायों के लोग,पंचायत प्रतिनिधि और रामनवमी महासमिति और अखाड़ा समितियों के सदस्य मौजूद रहे।प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी,डीजे पर प्रतिबंध रहेगा और झांकियां पूर्व निर्धारित रूट से ही निकाली जाएंगी। 

 

इटखोरी थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी सविता सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बांकीरा, बीससूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव, डॉक्टर मृत्युंजय सिंह, नवादा मुखिया विकास सिंह,मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम,मुखिया प्रतिनिधि संजय रजक,सतीश सिंह,कैलास सिंह,मकसूद आलम, राजेंद्र राम,संतोष सोनी, सीताराम रविदास, आशीष कुमार मिश्र, मोहम्मद सतार, कपिल राम, मनीष चन्द्रवंशी,नवल किशोर नवल दांगी,उमेश दांगी, नितेश यादव,रणधीर सिंह, प्रमोद पाण्डेय,गुलाम रशुल समेत भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग