कश्मीर में आतंकी हमला,हाफिज सईद ने पाक में उगला जहर
पाक के खिलाफ कड़े रुख के बाद पाकपरस्त आतंकी गतिविधियों में तेजी
17 Aug 2016 | 1897
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू-कश्मीर के नौहट्टा में हुए आतंकी हमले के बाद अब बारामूला में बड़ा हमला हुआ है. इस हमले में सेना के 2 जवानों समेत 3 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं. एहतियातन इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, वहीं पुलवामा में भी ग्रेनेड हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार रात एक पुलिस चौकी पर आतंकियों के ग्रेनेड फेंके, जिससे कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात में आठ बजकर 50 मिनट पर काकापुरा पुलिस चौकी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. उन्होंने कहा कि ग्रेनेड आहाते के भीतर फटा, जिससे पांच पुलिसकर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए.
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. कराची में डिफेंस काउंसिल की मीटिंग में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ से कहा कि वो कश्मीर में न सिर्फ सेना भेजें, बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना के लंबित आदेश का पालन करें.
हिंदुस्तान के खिलाफ बेसुरा राग अलापते हुए आतंकी संगठन लश्कर के संस्थापक ने सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से कहा, 'पाकिस्तान के संस्थापक एमए जिन्ना के लंबित आदेश का पालन करें और कश्मीर में सैनिक भेजें.'
बता दें कि हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर का संस्थापक है और उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित है. पिछले दिनों सईद के बेटे तल्हा सईद की अगुवाई में जमात-उद-दवा का एक कारवां पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चकोठी में नियंत्रण रेखा पर धरना पर बैठा था. उसने मांग की कि भारत कश्मीरियों के लिए उनके द्वारा लाई गई राहत सामग्री स्वीकार करे.