चतरा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर यूजी सेमेस्टर वन की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई

चतरा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर यूजी सेमेस्टर वन की पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई

23 Apr 2024 |  29

 

पूर्वांचल सूर्य ब्यूरो,चतरा। विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा यूजी सेमेस्टर 1 की परीक्षा सोमवार से प्रारंभ हुई। चतरा जिला में दो परीक्षा केंद्रों पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार इस परीक्षा का आयोजन किया गया है।चतरा कॉलेज और लाला प्रीतम बीएड  कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर सिमरिया कॉलेज,आरएनएम कॉलेज हंटरगंज,भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी,  टंडवा कॉलेज और मॉडल कॉलेज चतरा का परीक्षा केंद्र चतरा कॉलेज चतरा में है और लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में चतरा कॉलेज चतरा और महिला कॉलेज चतरा का परीक्षा केंद्र है।

 

सोमवार को परीक्षा में चतरा कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में 552 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 987 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एमके झा ने दी। लाला प्रीतम बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में 375 और दूसरी पाली की परीक्षा में 574 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस आशय की जानकारी लाला प्रीतम बीएड कॉलेज परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एल्विन बाखला ने दी। दोनों परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा सदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

ट्रेंडिंग