चतरा सदर अस्पताल की हालत खस्ताहाल,बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे मरीज

चतरा सदर अस्पताल की हालत खस्ताहाल,बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे मरीज

22 Apr 2024 |  22

चतरा सदर अस्पताल की हालत खस्ताहाल,बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे मरीज

 

बाहर से पानी खरीदकर पीने को मजबूर मरीज,शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं

 

अस्पताल में इलाजरत रोगियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

 

पूर्वांचल सूर्य ब्यूरो,चतरा। जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल है। इलाजरत मरीजों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। यहां तक की अस्पताल में मरीज के शौचालय में भी पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीजों की माने तो मरीज के लिए मच्छरदानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल में मिलने वाले भोजन की व्यवस्था में भी कमी की शिकायत मरीज के द्वारा की जा रही है। इस चिलचिलाती गर्मी में सबसे बड़ी समस्या मरीजों के सामने पीने के पानी की है। अस्पताल से बाहर निकलकर मरीजों को या तो पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है या जिनके पास खरीदने की क्षमता नहीं है उन्हें दूर दराज से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। अस्पताल में जो दूध का वितरण किया जा रहा है उसमें भी पानी के मिलावट की शिकायत मरीज के द्वारा की गई।साथ ही फल वितरण में भी विसंगतियों की बात मरीज के द्वारा बताई गई।

 

अस्पताल में इलाजरत मरीज ने बताया कि जिले का यह एकमात्र अस्पताल है।जहां बड़ी उम्मीद के साथ लोग अपना इलाज करने के लिए आते हैं।परंतु यहां के व्यवस्था से जब मरीज दो चार होते हैं तो उन्हें लगता है कि यहां की कुव्यवस्था से स्वस्थ होने की जगह पर और बीमार हो जाएंगे। बड़ी आशा और उम्मीद के साथ मरीज इस अस्पताल में आते हैं किंतु यहां की कुव्यवस्था को देखकर मरीज हलकान ही नहीं होते परेशान भी हो जाते हैं। देश में स्वास्थ्य और चिकित्सा पर अरबों रुपया खर्च होने के बाद भी मरीज को बदल व्यवस्था के बीच अपना इलाज कराने की विवशता वाले हालात से कब निजात मिलेगा।

ट्रेंडिंग