राज्य टॉपर बनी चतरा की बेटी ज्योत्सना ज्योति, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा में लहराया परचम

राज्य टॉपर बनी चतरा की बेटी ज्योत्सना ज्योति, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा में लहराया परचम

20 Apr 2024 |  28

राज्य टॉपर बनी चतरा की बेटी ज्योत्सना ज्योति, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा में लहराया परचम

 

98.2% अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप की, 500 अंको की परीक्षा में 496 अंक लायी

 

आगे चलकर डॉक्टर और आइएएस बनना चाहती है

 

पूर्वांचल सूर्य ब्यूरो,चतरा। शुक्रवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा मैट्रिक का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया,जिसमें गिद्धौर प्रखंड के पांडे बागी निवासी राजेंद्र कुमार दास की पुत्री ज्योत्सना ज्योति ने राज्य में सर्वाधिक अंक लाकर राज्य टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है।

 

ज्योत्सना ज्योति के पिता चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड में स्वामी विवेकानंद प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं और माता किरण देवी गृहणी है। ज्योत्सना इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग की छात्रा हैं। ज्योत्सना बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय से हुई।उसके बाद इनका दाखिला इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में हुआ। ज्योत्सना हमेशा अपनी पढ़ाई पर फोकस करती थी चाहे घर हो या विद्यालय का छात्रावास हर जगह पढ़ाई पर ध्यान देती थी।

 

ज्योत्सना ज्योति ने कहा कि शिक्षा से ही बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण संभव है और बेहतर परिणाम के लिए निरंतर अध्ययन की आवश्यकता है। ज्योत्सना आगे चलकर क्या बनना चाहती है इस प्रश्न के उत्तर में उसने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर या आईएएस बनना चाहती हैं।

 

स्टेट टॉपर बनने पर ज्योति ने कहा कि यह सफलता उन्हें उनके निरंतर परिश्रम से प्राप्त हुई है और इस सफलता के पीछे उनके माता पिता और शिक्षकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार का योगदान रहा है। 

 

ज्योत्सना की इस सफलता पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास और राज्य सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उसकी इस सफलता पर बधाई दी है। मंत्री सत्यानंद उपभोक्ता ने कहा कि छोटे से ग्रामीण परिवेश की छात्रा ने यह मुकाम अपने परिश्रम से हासिल किया है। राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ज्योत्सना ज्योति के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ट्रेंडिंग