राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता को लेकर निकाली मौन रैली

राम नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता को लेकर निकाली मौन रैली

17 Oct 2025 |  58

 



पूर्वांचल सूर्य प्रतिनिधि,हंटरगंज(चतरा)। रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय हंटरगंज के प्राचार्य के निर्देशन में हजारों छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता को लेकर एक मौन रैली निकाली। छात्र-छात्राएं अपने हाथों में वाॅक फाॅर डिस्लेक्सिया का बैनर लेकर रैली में मौन धारण कर डिस्लेक्सिया के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे थे।यह रैली विद्यालय परिसर से हंटरगंज मुख्य बाजार तक निकाली गई।



 



 इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि डिस्लेक्सिया एक बीमारी है,जिस पर अगर हम समुचित रूप से जागरूक हो तो इस पर विजय प्राप्त किया जा सकता है।



 



विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया की डिस्लेक्सिया को हिंदी में अपपठन या वर्ण अक्षमता कहा जाता है। यह सीखने संबंधी विकार है, जो पढ़ने या समझने और भाषा संबंधी कार्यों को प्रभावित करता है,जिसमें अक्षरों और शब्दों को पहचानने में कठिनाई होती है,यह बहुत सामान्य स्थिति है और अध्यनरत बच्चों में विशेष रूप से देखने को मिलती है,लेकिन यह व्यक्ति की बुद्धिमत्ता को प्रभावित नहीं करता। 



 



अनूप कुमार ने बताया कि यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि दिमाग शब्दों या अक्षरों को कैसे संसाधित करता है। इसमें ध्वनियों की पहचान उच्चारण और ध्वनि संबंध और वर्तनी में कठिनाई हो सकती है।बच्चें अक्सर उल्टे अक्षर लिख सकते हैं या पढ़ते समय शब्दों को उलट पलट कर सकते हैं। इसकी शुरुआती पहचान और सहायता से बच्चों की पढ़ाई और भाषा कौशल में सुधार किया जा सकता है।


ट्रेंडिंग