पूसू प्रतिनिधि,गिरिडीह।शनिवार को तड़के करीब 3 बजे के बीच शादी समारोह से टिकोडीह (गिरिडीह) से वापस घर लौट रहे बिरनी थाना क्षेत्र के गजोडीह गांव के एक ही परिवार के 4 समेत कुल 6 लोगों की बाघमारा गिरिडीह मुफ्फसिल के पास हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई।
जिसकी जानकारी मिलते ही माले विधायक विनोद सिंह सहित भाकपा माले की पूरी टीम, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सदर एसडीओ एवं कई राजनीतिक सामाजिक लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना के प्रति दुख और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
मौके पर आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जा सके। मरने वालों में मो युसूफ मियां (गजोडीह, बिरनी), इम्तियाज अंसारी (गजोडीह, बिरनी), शुभान अंसारी (गजोडीह, बिरनी), आफताब आलम (गजोडीह, बिरनी), सागीर अंसारी (चरघरा, बिरनी), याकूब अंसारी (लेवरा दलांगी, बिरनी) इत्यादि थे।वहीं भाकपा माले की ओर से सड़क दुर्घटनाओं को भी पीड़ित परिवार के लिए एक आपदा मानते हुए दूसरी आपदाओं की तरह प्रति व्यक्ति 4 लाख मुआवजा देने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है।
सांत्वना देने तथा मांग करने वालों में माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, सीताराम सिंह, बिरनी प्रमुख रामू बैठा, बिरनी उप प्रमुख शेखर सुमन,मुनिया देवी, बबलू खान, सहदेव यादव आदि थे।