पूसू प्रतिनिधि,गिरिडीह।मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बाघमारा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया।शनिवार सुबह बारात से लौट रही गाड़ी पेड़ से टकरा गयी, जिससे गाड़ी में बैठे पांच लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये।घटना की सूचना पर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हुई।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बारात से लौट रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। वाहन की गति इतनी तेज थी कि पेट से टकराने के बाद उसमे बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना में झारखंड मुक्ति मोर्चा (अल्पसंख्यक मोर्चा) के जिला उपाध्यक्ष असगर अंसारी के 31 वर्षीय भतीजे सगीर अंसारी के अलावा यूसुफ मियां गजोडीह (70 वर्षीय), इम्तियाज अंसारी (55 वर्षीय), सुभान अंसारी गजोडीह (35 वर्षीय) समेत पांच लोगों की मौत हुई।
जानकारी के अनुसार मो फारुख अंसारी के बेटे चांद रसीद की शादी मुफ्फसिल थाना इलाके के टिकोडीह के रहने वाले पप्पू अंसारी की बेटी मुस्कान प्रवीण से तय हुई हुई थी।तय समय के अनुसार 17 नंवबर की रात को निकाह हुआ। ऐसे में थोरिया से बारात टिकोडीह पहुंची थी।निकाह के बाद करीब 10 लोग एक वाहन पर सवार होकर थोरिया के लिए निकले।वाहन जैसे ही मुफ्फसिल थाना इलाके बाघमारा के पास पहुंचा तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया। इस घटना में पांच लोगों की मौत मौके पर हो गयी। जबकि दो बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गये।