सोसो खुर्द टोल प्लाजा में नए कंपनी वेस्ट वेल ने लिया प्रभार,कोरल एसोसिएट कंपनी ने सौंपी जिम्मेवारी
सोसो खुर्द टोल प्लाजा में नए कंपनी वेस्ट वेल ने लिया प्रभार,कोरल एसोसिएट कंपनी ने सौंपी जिम्मेवारी
18 Nov 2023 | 34
प्रतिनिधि,गोला। प्रखंड क्षेत्र के एनएच 23 स्थित सोसो खुर्द टोल प्लाजा में शनिवार को प्रातः 8 बजे नए कंपनी वेस्ट वेल कंपनी ने प्रभार संभाल लिया तथा पूर्व की कंपनी कोरल एसोसिएट कंपनी ने नियमतः सारी जिम्मेवारी सौंप दी। टोल प्लाजा का विधिवत उद्घाटन पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया गया। कंपनी नियमानुसार एक वर्ष तक अपने टेंडर को विधिवत रूप से चलाएगी।
मौके पर नए कंपनी के पदाधिकारिगण तथा पूर्व कंपनी के टोल प्लाजा कर्मी के अलावा मुख्य रूप से जीएम मेजर वर्गिस,टोल मैनेजर अली रजा,झाल पोखरिया के टोल मैनेजर मोहम्मद शमीम,वरुण यादव,राहुल कुमार,सोपन के अलावा स्थानीय टोल कर्मी में महफूज आलम,अरविंद कुमार महतो, सुधीर कुमार दास,करण मुंडा,रामविलास महतो,सुभाष महतो, तुलेश्वर महतो,पंतु महतो,हीरालाल महतो,मिथलेश निर्गुण महतो महतो,प्रमोद चौधरी,नरेश महतो,रणधीर मुंडा,रूपेश कुमार,संजय कुमार,पिंटू महतो तथा एंबुलेस कर्मचारी अशफाक अहमद,सइद अहमद,सगीर अहमद, इस्लामुल हक के अलावा सभी टोलकर्मी मौजूद थे।