लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा
लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा
28 Sep 2023 | 20
प्रतिनिधि,लातेहार। जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पुल के पास सड़क लूट की घटना को अंजाम देने आए तीन सड़क लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने एक बंदूक और पांच गोलियां भी बरामद की हैं। गिरफ्तार सड़क लुटेरों में रांची निवासी रवि कुमार नायक, लोहरदगा निवासी गोविंद राम और लोहरदगा निवासी राज वर्मा शामिल हैं।
बुधवार को प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कार से बरियातू थाना क्षेत्र के गोनिया पुल के पास एनएच-99 पर डकैती करने गए हैं। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। इस दौरान पुलिस ने सड़क से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार पर सवार कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे।पुलिस ने उनका पीछा कर तीन अपराधियों को हिरासत में ले लिया। जबकि दो अपराधी फरार हो गये। गिरफ्तार अपराधियों की जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से एक बंदूक और पांच जिंदा गोलियां बरामद की गयीं।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सड़क लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।इस छापेमारी दल में बारियातू थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, पुअनि बिन्देश्वर महतो, रवि कुमार, धर्मेश प्रसाद लिम्बु,सुशील कुमार तिवारी, शंकर तिथू, प्रकाश चन्द्र पाठक शामिल थे।