बराकर नदी में डूबी तीनों बच्चियों का मिला शव, छ: बच्चियों में तीन को बचाया दिव्यांग साहिल ने,यह ह्रदय विदारक घटना बच्छई पंचायत के ग्राम ओबरा में घटी

बराकर नदी में डूबी तीनों बच्चियों का मिला शव, छ: बच्चियों में तीन को बचाया दिव्यांग साहिल ने,यह ह्रदय विदारक घटना बच्छई पंचायत के ग्राम ओबरा में घटी

28 Sep 2023 |  30

 

 प्रतिनिधि,चौपारण(हजारीबाग)। प्रखण्ड के लिए मंगलवार का दिन काफी अशुभ रहा। जहां भाई की लंबी उम्र के लिए करमा कर करम डाल बहाने गई छह बच्ची नदी में डूब गई,जिसमें तीन की जान वहां मछली मार रहे एक मछुवारे ने बचाया।वहीं तीन बच्ची नदी के तेज धार में बह गई,जिसमें काफी खोजबीन के बाद एक बच्ची का शव मिल मिला।वहीं देर शाम तक चयकला व स्थानीय गोताखोरों की टीम दो बच्ची को खोज रहे थे। आज सभी बच्चीयो का शव कड़ी मशक्कत के बाद खोज निकाला गया। 

 

कैसे घटी घटना 

 

यह ह्रदय विदारक घटना बच्छई पंचायत के ग्राम ओबरा में घटी है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे गांव के कुछ बच्चियों के साथ पास में ही स्थित बराकर नदी में करम का डाल बहाने गई थी,जिसमें कुछ बच्ची बहाकर वापस लौट गई।वहीं कुछ बच्ची नहाने के लिए नदी में उतर गई,जिसमें छह बच्ची नदी के तेज धार में डूबने लगी। यह देख वहीं पास में मछली मार रहा दिव्यांग साहिल शाह पिता वाजूद्दीन ग्राम चयकला ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीन बच्चियों को बचाने में कामयाब रहा और तीन बच्ची नदी के तेज धार में बह गई,जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उनके परिजनों व आसपास के लोगों को खबर किया,जिसके बाद यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। 

 

घटना की खबर सुनकर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, एसडीओ पुनम कुजुर, डीएसपी नाजिर अख्तर, टीएसएस सुप्रीमो अरुण साहू,भाजपा नेता अर्जुन साहू, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, जेएमएम नेता विनोद विश्वकर्मा, राजेन्द्र चंद्रवंशी, रामलखन राणा, सहदेव यादव, सुधीर कौशल सहित सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बढ़ाया। वहीं चयकला व कोयली के गोताखोरो ने काफी मशक्कत के बाद दोपहर के करीब एक बच्ची के शव को बरामद किया। शव की पहचान दिव्या कुमारी ( 9 वर्ष ) पिता सतेंद्र यादव के रूप में हुआ। 

 

कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से 5, 6 किलोमीटर दूर दूसरी बच्ची सरस्वती कुमारी और घटना स्थल से चार किलोमीटर दूर तीसरी बच्ची का शव ढूंढ लिया गया है। इधर घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ओबरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र के सभी लोग मर्माहत हैं। मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं प्रखंड के सभी प्रतिनिधियों ने इस हृदय विदारक घटना पर अपना दुख एवं संवेदना प्रकट किया है। पुलिस प्रशासन अंतिम शव मिलने तक कल से लेकर आज तक घटनास्थल पर चौकसी बनाए रखें। सभी जगह लोग पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की प्रशंसा कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग