भद्रकाली महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन
भद्रकाली महाविद्यालय में शोक सभा का आयोजन
27 Sep 2023 | 35
प्रतिनिधि,इटखोरी (चतरा)। प्रखंड के ख्याति प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थान इटखोरी अवस्थित भद्रकाली महाविद्यालय के सेवा निवृत प्रधान सहायक संतोष कुमार सिन्हा के आकस्मिक निधन पर महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्राचार्य डॉक्टर दुलार हजाम ने उनकी मृत्यु को महाविद्यालय के लिए अपूरणीय क्षति बताया। संतोष कुमार सिन्हा के पिता स्वर्गीय शीतल प्रसाद ने महाविद्यालय के लिए सबसे अधिक भूमि दान में दी थी।
प्राचार्य ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ महाविद्यालय को अपनी सेवाएं दी।
शोक सभा में प्रोफेसर जानकी दांगी, प्रोफेसर श्याम सुंदर प्रसाद, प्रोफेसर सकेंद्र मिस्त्री, प्रोफेसर ललित मोहन चौधरी, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, डॉक्टर ईभा सिन्हा, डॉक्टर ललित कुमार सिंह, प्रोफेसर पंकज, प्रोफेसर महेंद्र ठाकुर, प्रोफेसर शाहिद अली, प्रोफेसर मधुबाला, प्रोफेसर प्रोo लीलू रानी, प्रोo कविता सिन्हा, श्री दशरथ राणा, मोहम्मद रफीक रंजीत सिन्हा, सहित सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।